5 अगस्त 2013
लास एंजेलिस|
दिवंगत अभिनेता कॉरी मांटीथ की मां एन्न मैकग्रेगर ने अपने बेटे की मौत पर शोक व्यक्त करने और सहानुभूति दर्शाने के लिए उनके प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है। वेबसाइट 'एक्सेसहॉलीवुड डॉट काम' के अनुसार मैकग्रेगर ने ट्विटर पर लिखा, "मैं कॉरी के सभी समर्थकों का इस मुश्किल घड़ी में साथ देने के लिए शुक्रिया अदा करती हूं। आप के सहयोग ने मुझे भावुक कर दिया।"
उन्होंने मांटीथ के अवशेष के विषय में मीडिया में आई रिपोर्टों की निंदा की। उन्होंने लिखा, "कॉरी के अवशेष के बारे में मेरी भावना और विचारों के बारे में जो कुछ भी लिखा गया है, उससे मेरा कोई संबंध नहीं है। जिस भी व्यक्ति ने यह सब लिखा है, उससे मैं मिली भी नहीं हूं, न ही मैंने इस बारे में किसी से कुछ कहा है।"
अभिनेता कॉरी मांटीथ 13 जुलाई को वेंकूवर के फेयरमॉन्ट पैसेफिक रिम होटल के कमरे में मृत पाए गए थे।