3 अगस्त 2013
लास एंजेलिस|
हास्य टीवी श्रृंखला 'ग्ली' में दिवंगत अभिनेता कॉरी मान्टीथ का किरदार खत्म कर दिया जाएगा। इसमें जुलाई में हुए कॉरी के निधन के बारे में सीधे तौर पर बताया जाएगा। वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के मुताबिक, गुरुवार को एक टेलीविाजन क्रिटिक्स एसोसिएशन पैनल के दौरान 'फॉक्स' के मनोरंजन अध्यक्ष केविन रीली ने कहा "शो के तीसरे एपिसोड में मॉन्टीथ का किरदार फिल हडसन खत्म हो जाएगा जिसमें सीधे यह बताया जाएगा कि मादक द्रव्य के सेवन से कॉरी की अचानक मौत हो गई।"
केविन ने बताया कि कार्यक्रम के निर्माता रेयान मर्फी कार्यक्रम के किरदारों के साथ एक सार्वजनिक घोषणा शूट करेंगे। वे कॉरी के निधन के बारे में दर्शकों को सीधे बताने जा रहे हैं।
मॉन्टीथ 13 जुलाई को वेंकूवर के एक होटल में मृत पाए गए थे। शराब और हेरोइन के अधिक सेवन से उनकी मौत हो गई थी।
अगले सप्ताह 'ग्ली' का निर्माण फिर से शुरू होगा। इसका पहला एपिसोड 26 सितंबर को प्रसारित होगा।