15 फरवरी 2014
लॉस एंजेलिस|
अभिनेत्री डेम हेलेन मिरेन अपने करियर में उतार-चढ़ाव देख चुकी हैं। वह कहती हैं कि उन्हें बहुत संघर्षो के बाद सफलता मिली। वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, 68 वर्षीया कहती हैं कि आत्मनिरीक्षण ने उन्हें कोशिशें करते रहने के लिए प्रेरित किया।
मिरेन ने एक ब्रिटिश टॉक शो पर कहा, "आप कभी नहीं जान पाते कि क्यों जीवनचक्र आपको किसी विशेष मुकाम की ओर ले जाता है फिर चाहे यह सफलता हो या विनाशकारी विफलता। मैंने इन दोनों का ही अनुभव किया।"
उन्होंने कहा, "लेकिन मैं निश्चित रूप से सोचती हूं कि एक मुश्किल दौर आना ही चाहिए..हालांकि उसके आने के साथ ही एक विचार प्रक्रिया भी आती है क्योंकि जीवन में हमेशा ही आत्मशंका, आत्मसमीक्षा और संघर्ष होता है। संघर्ष जीवनचक्र का एक हिस्सा है।"