22 नवंबर 2013
लास एंजेलिस|
हॉलीवुड अभिनेता डेनियल रेडक्लिफ कहते हैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाली हस्तियों की निजता खो जाती है।
रेडक्लिफ का न तो फेसबुक और न ही कोई ट्विटर अकाउंट और उनका मानना है कि अगर प्रसिद्ध हस्तियां अपनी निजी जिंदगी चाहती हैं तो उन्हें उनकी निजी जानकारियां सोशल नेटवर्क पर साझा नहीं करनी चाहिए।
वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, रेडक्लिफ ने कहा, "मेरे पास कोई ट्विटर और न ही कोई फेसबुक अकाउंट है और मुझे लगता यह चीजें और आसान कर देता है।"
उन्होंने कहा, "अगर आप ट्विटर पर जाते हैं और हर किसी को अपनी जानकारी देते हैं और तब आप दावा करते हैं कि आपको निजी जिंदगी चाहिए, तब कोई आपके निवेदन को गंभीरता से नहीं लेता।"