18 दिसम्बर 2013
लास एंजेलिस|
गायिका डेमी लोवैटो किशोरावस्था में अपने पिता को पसंद नहीं करती थीं, क्योंकि उनके पिता शराब के आदी थे। लोवैटो का हालांकि, यह भी कहना है कि वह उनकी समस्या को अब समझ सकती हैं। लोवैटो भी कुछ समय तक पुनर्वास केंद्र में गुजार चुकी हैं।
वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, उन्हें अपने पिता को पसंद न करने का पछतावा है और अब समझती है कि उनके पिता बीमार थे।
नायलन पत्रिका के मुताबिक लोवैटो ने कहा, "मैं अपनी पूरी जिंदगी अपने पिता के बगैर रही हूं क्योंकि मैं उन्हें बुरा इंसान मानती थी और कभी इस पर विचार नहीं करती थी, जब मैं खुद उस स्थिति से गुजरी तो जाना कि वह सिर्फ बीमार थे।"