4 अक्टूबर 2013
लास एंजेलिस|
गायिका डेमी लोवाटो ने कहा है कि साइमन कॉवेल की गैरमौजूदगी में गायन रिएलिटी शो 'द एक्स फैक्टर' के लिए काफी प्रतिभाशाली प्रतिभागी आए थे। साइमन लोवाटो, पॉलिना रुबिओ और केली रॉलैंड के साथ शो के निर्णायक मंडल में शामिल हैं। कॉवेल शो के एक ऑडिशन में देर से आए थे जिसके चलते लोवाटो ने यह टिप्पणी की।
संयोग से साइमन की गैर मौजूदगी में 'द एक्स फैक्टर' में बहुत से प्रतिभाशाली प्रतिभागी आए। यह शो बिग सीबीसी लव चैनल पर प्रसारित होता है।
चैनल के एक बयान के अनुसार एक एपिसोड के दौरान लोवाटो ने कहा, "सिर्फ मैं जानती हूं कि जब साइमन वहां नहीं थे तो वहां बेहतर प्रतिभागी आए थे।"
इस टिप्पणी से साइमन अवाक रह गए।
लोवाटो की टिप्पणी पर रॉलैंड ने कॉवेल से कहा, "मुझे लगता है तुम्हें सबक लेना चाहिए कि दोबारा कभी देर न करो।"