12 फरवरी 2013
मुंबई। अभिनेता दिवेंदु शर्मा 'चश्मे बद्दूर' में अपना कवि रूप दिखाएंगे। दिवेंदु की पहली फिल्म 'प्यार का पंचनामा' थी और इसमें भी उन्होंने शेर-ओ-शायरी की थी।
'चश्मे बद्दूर' सई परांजपे की कॉमेडी फिल्म थी जिसे अब डेविड ने फिर बनाया है। इसमें सिद्धार्थ, अली जाफर और ताप्सी पन्नू हैं।
हाल ही में जारी फिल्म के ट्रेलर में दिवेंदु को कविता और शेर पढ़ते दिखाया गया है। ऐसे ही एक समारोह में उन्होंने ये शेर पढ़ा- "कश्मीर न कोई ले सकता है और कश्मीर न कोई दे सकता है; खस्मीर में बस हनीमून की 3 रात और 2 दिन का पैकेज हो सकता है।"
उन्होंने कहा, "मैं शायरी बहुत ही संजीदा होकर करता हूं क्योंकि फिल्म में शायरी मैंने लिखी है लेकिन विषय ऐसा है कि लोग हंसने लगते हैं।"
'चश्मे बद्दूर' में ऋषी कपूर, जूही चावला और अनुपम खेर भी हैं और ये पांच अप्रैल को रिलीज होगी।