23 दिसम्बर 2013
मुंबई|
अभिनेत्री-फिल्मनिर्मात्री दीया मिर्जा अपनी मां की दिल की सर्जरी होने के एक माह से अधिक समय बाद उन्हें स्वस्थ होता देखकर खुश हैं। 'लव ब्रेकअप्स जिंदगी' स्टार ने बुरा समय कैसे बीता और मां के अच्छे स्वास्थ्य के बारे में बताने के लिए ट्वीटर को चुना।
दीया ने सोमवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, "मां! एक माह से अधिक समय पहले आपकी बहुत बड़ी सर्जरी हुई थी और अब जरा स्वयं को देखिए। बहुत चमक रही हैं..बुरा समय बीत जाता है। "
दीया की मां को अचानक सर्जरी करानी पड़ी थी। जिसके चलते दीया की फिल्म 'बॉबी जासूस' की शूटिंग स्थगित कर दी गई थी। फिल्म में विद्या बालन प्रमुख भूमिका में हैं।