Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

राज्यों पर न थोपें एनसीटीसी : जयललिता

nctc, jailalitha, nctc jailalitha, do not impose nctc on states

2 अप्रैल 2012

चेन्नई |  तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयलिता ने सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अपील की कि वह उन राज्यों पर राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र (एनसीटीसी) न थोपें, जो इसके पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाने की भी अपील की।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजे गए पत्र में जयललिता ने लिखा है, "मैं अनुरोध करती हूं कि एनसीटीसी का गठन सबसे पहले स्थगित किया जाना चाहिए और इस पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई जानी चाहिए।"

उन्होंने लिखा, "आतंकवाद के खिलाफ मुख्यमंत्रियों के विचारों पर गहनता से विचार किया जाना चाहिए और इस पर उद्देश्यपरक चर्चा होनी चाहिए। इस मुद्दे पर मैं जल्द जवाब का अनुरोध करती हूं।"

एनसीटीसी सहित आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा के लिए 16 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाने के केंद्र सरकार के फैसले पर हैरानी जताते हुए जयललिता ने लिखा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्रियों के विचारों एवं भावनाओं को ध्यान में रखे बिना ही एनसीटीसी का गठन बलपूर्वक करने की कोशिश की जा रही है।"

More from: Khabar
30244

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020