Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

बिहार में कैदियों की पिटाई से चिकित्सक की मौत

doctor-killed-after-beated-by-prisoners-05201130

30 मई 2011   

पटना/गोपालगंज। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीष कुमार ने रविवार को गोपालगंज जेल में कैदियों की पिटाई से हुई जेल चिकित्सक की मौत की जांच के आदेश दिए हैं।

गौरतलब है कि गोपालगंज जेल में कैदियों की पिटाई से वहां नियुक्त चिकित्सक भूदेव सिंह की मौत हो गई थी।

मुख्यमंत्री ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए गृह सचिव आमिर सुबहानी को सोमवार को घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच कर रिपोर्ट अविलंब देने को कहा है।

पुलिस के अनुसार रविवार की शाम कुछ कैदियों ने चिकित्सक को इलाज के लिए जेल में बुलाया था और किसी मामले को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई। इसके बाद कैदियों ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद जेल प्रशासन द्वारा इन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां से इन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। पटना आने के क्रम में ही उनकी रास्ते में मौत हो गई।

उल्लेखनीय है कि चिकित्सक सिंह छपरा के रहने वाले है और पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह के भाई हैं।

इधर, राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक राज्यवद्र्घन शर्मा ने सोमवार को बताया कि इस मामले की एक प्राथमिकी संबंधित थाना में दर्ज करा दी गई है तथा पुलिस अधीक्षक को इस हमले में शामिल सभी कैदियों के खिलाफ शीघ्र आरोप पत्र पेश कर स्पीडी ट्रायल करने का निर्देश दिया गया है।

 

 

More from: Khabar
21125

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020