4 अक्टूबर 2013
लास एंजेलिस|
अत्याधुनिक फैशन लेबल वर्साचे के एक प्रवक्ता का कहना है कि डिजाइनर डोनाटेला वर्साचे के जीवन पर बनने वाली फिल्म तथ्यपरक नहीं बल्कि फंतासी आधारित है। यह फिल्म फैशन विरासत की उस कहानी को कहती है जिसका निर्माण डोनाटेला ने किया। फिल्म डेबोराह बॉल के वर्ष 2010 के उपन्यास 'हाउस ऑफ वर्साचे : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जीनियस, मर्डर एंड सर्वाइवल' का फिल्मी संस्करण है। फिल्म में प्रमुख महिला का किरदार नायिका गीना गेशरेन निभा रही हैं।
डब्ल्यूडब्ल्यूडी ने फैशन हाउस के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा, "चूंकि वर्साचे पुस्तक के लिए अधिकृत नहीं हैं इसलिए यह फिल्म महज कल्पना पर आधारित होनी चाहिए।"
सूत्र ने कहा, "वर्साचे न तो अधिकृत हैं और न श्रीमती वर्साचे को लेकर टीवी पर आने वाली आगामी फिल्म से उनका कोई संबंध ही था।"