5 फरवरी 2014
लॉस एंजेलिस|
गायक एड शीरन अपने हाथ पर टैटू बनवाएंगे जो उनके आने वाले अलबम से प्रेरित होगा। वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, 22 वर्षीय शीरन, मशहूर हस्तियों के टैटू कलाकार केविन पॉल से पहले भी कई बार मिल चुके हैं। शीरन का टैटू केविन ही बना रहे हैं।
बैंग शोबिज ने पॉल के हवाले से कहा, "वह अपने दूसरे हाथ पर टैटू बनवा रहे हैं जो उनके नए अलबम से प्रेरित है। बाएं हाथ पर काम हो चुका है और हम दाहिने हाथ पर काम कर रहे हैं।"
उन्होंने बताया, "कुछ हफ्तों पहले उन्होंने एक टेडी बियर बनवाया क्योंकि बचपन में उन्हें टेडी कहा जाता था। उन्होंने एक गुलाब और छिपकली भी बनवाई है, जो उनके नए अलबम के लिए है। अब हम जो काम कर रहे हैं, वह हमारे लिए भारी है।"
शीरन इस साल अपना दूसरा अलबम रिलीज करेंगे। उनका पहला अलबम 2011 में रिलीज हुआ था।