Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

'हीरोइन' के प्रचार से जुड़े आठ ब्रांड

eight brand join heroine

 
31 अगस्त 2012

मुम्बई।  अच्छी पटकथा और भूमिका की वजह से महिला प्रधान फिल्में आजकल बाजार का ध्यान आकृष्ट करने में ज्यादा कामयाब हो रही हैं। इसी क्रम में करीना कपूर अभिनीत फिल्म 'हीरोइन' के प्रचार से आठ ब्रांड जुड़ गए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि यह ऐसी पहली महिला प्रधान हिंदी फिल्म है जिससे इतने ब्रांड जुड़े हैं।


फिल्म उद्योग के एक सूत्र के मुताबिक कम्पनियां मधुर भंडारकर की फिल्म के प्रचार के लिए 20 करोड़ रुपए खर्च करेंगी।


'लैक्मे', 'हेड एंड सोल्डर्स' और 'मोनार्क यूनिवर्सल' जैसे ब्रांड का प्रचार करीना करती हैं और ये ब्रांड फिल्म से भी जुड़ेंगी। इसके अलावा 'सेरा', 'रूपा', 'जीलस 21' , 'सुगर फ्री' और 'कोकोबेरी' जैसे ब्रांड भी फिल्म से जुड़ी हुए हैं।


करीना ने कहा, " हीरोइन महिला प्रधान फिल्म है और मुझे खुशी है कि ये सारे ब्रांड इस तरह की फिल्म से जुड़ने के लिए तैयार हैं जो ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। आज चलन बदल रहा है और मैं इसका हिस्सा बन खुश हूं।"


इससे पहले 'फैशन' और 'आएशा' जैसी महिला प्रधान फिल्म के साथ भी कई चर्चित ब्रांड जुड़े थे।

 

More from: Khabar
32567

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020