Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

अंधविश्वास नहीं आस्था है : एकता

ekta kapoor busy in ragani mms 2


17 जनवरी 2013

मुम्बई।  धारावाहिक और फिल्म निर्माता एकता कपूर के 'क' शब्द से विशेष लगाव के बारे में फिल्मोद्योग में सबको पता है। इसी वजह से उन्हें अंधविश्वासी भी कहा जाता है। लेकिन एकता का कहना है कि लोग भले ही उन्हें अंधविश्वासी कहते हों मगर यह उनकी आस्था है। एकता (37) ने अपनी नई फिल्म 'एक थी डायन' के पहले पोस्टर के प्रदर्शन के मौके पर कहा, "दरअसल मुझे नहीं लगता कि मैं अंधविश्वासी हूं क्योंकि मेरी आस्थाएं बहुत मजबूत हैं। यह निर्भर करता है कि आप विश्वास को किस नजर से देखते हैं, अगर आप विश्वास नहीं करते तो यह आपके लिए अंधविश्वास है और चूंकि मैं विश्वास करती हूं इसलिए मेरे लिए यह आस्था है।"


उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं 1-10 के पैमाने पर खुद को माप सकती हूं। यह मेरा काम नहीं है। लोग मुझे अंधविश्वासी कह सकते हैं लेकिन मेरे लिए यह हमेशा आस्था रहेगी।"


एकता के ज्यादातर टीवी धारावाहिकों के नाम 'क' शब्द से शुरू होते हैं। वह तरह-तरह के नग वाली अंगूठियां भी पहनती हैं।


फिलहाल एकता 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुम्बई अगैन', 'शूटआउट एट वडाला' और 'रागिनी एमएमएस 2' के निर्माण में व्यस्त हैं।

 

More from: Khabar
34380

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020