17 अगस्त 2013
लंदन|
मॉडल एवं टीवी प्रस्तोता एलेक्सा चंग ने आंखों के सौंदर्य प्रसाधन की श्रृंखला तैयार करने के लिए आईको कॉस्मेटिक्स के साथ अनुबंध किया है। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के अनुसार 29 वर्षीया चंग ने कहा कि आईको के मालिकों -मैक्स और नीना लेकाइंड- से पहली मुलाकात के समय से ही वह सौंदर्य प्रसाधनों के निर्माण से जुड़ी हुई हैं।
चंग ने 'डब्ल्यूडब्ल्यूडी डॉट काम' को बताया, "यह एक तरह की खुमारी है, जब भी मैं किसी काम के लिए उत्साहित होती हूं या किसी काम से बेहद प्रेरित होती हूं तो मेरे दिमाग में कई सारे विचार जन्म लेने लगते हैं और मैं पचासों चीजें कर डालती हूं।"
मेरे द्वारा तैयार किए गए सौंदर्य प्रसाधन नवंबर में बाजारों में आएंगे, जिनमें 45 डॉलर के मूल्य का वाटरप्रूफ मस्कारा और आईलाइनर शामिल होंगे।