10 अक्टूबर 2013
लंदन|
संगीत बैंड 'स्पाइस गर्ल्स' की गायिका एम्मा बंटन ने कहा है कि बैंड के सभी सदस्य दोबारा साथ काम करने के इच्छुक हैं और भविष्य में फिर से एक हो सकते हैं। एम्मा बंटन, विक्टोरिया बेकहम, गेरी हॉलीवेल, मेलानी चिश्लोम एवं मेलानी ब्राउन जैसी गायिकाओं के समूह वाला संगीत बैंड अब टूट चुका है। आखिरी बार बैंड के सदस्य 2012 ओलंपिक के समापन समारोह में प्रस्तुति देने के लिए फिर से इकट्ठे हुए थे।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह चाहेंगी कि भविष्य में बैंड फिर से एक हो जाए, उन्होंने कहा, "मैं फिर से बैंड के साथ काम करना पसंद करूंगी। हम सबमें यही बात खास है कि हमें एक-दूसरे के साथ काम करना पसंद है।"
वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, बंटन हालांकि यह मानती हैं कि बैंड के सभी सदस्य इस समय अपने करियर और जीवन में व्यस्त हैं।
बावजूद इसके उन्होंने कहा, "कौन जानता है कि भविष्य में कुछ भी हो सकता है।"