Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

रजनी के बाद अब बिग बी को रा.वन से जोड़ने की फिराक में शाहरुख

amitabh bacchan will do voice over for ra one

6 अक्टूबर 2011

मुंबई। शाहरुख खान रा.वन के प्रोमोशन के लिए हर दरवाज़े पर दस्तक दे रहे हैं। इसके लिए वे अमिताभ बच्चने के साथ कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर भी बैठने के लिए तैयार हैं। इतना ही नहीं खबर तो ये भी है कि शाहरुख ने इसी दौरान अमिताभ को फिल्म में अपनी आवाज़ देने के लिए भी मना लिया है। अगर ये खबर सही है तो शाहरुख रजनीकांत के बाद सदी के महानायक को भी रा.वन के साथ जोड़कर लंबा हाथ जरूर मार लिया है।

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक रा.वन में अमिताभ बच्चन दिखायी या फिर सुनायी देंगे। वैसे शाहरुख खुद ही टि्वट कर चुके हैं कि रा.वन की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसलिए संभावना तो यही है कि अमिताभ बच्चन फिल्म के लिए डबिंग का काम करेंगे। खबर तो ये भी है कि गुरुवार को ही अमिताभ रा.वन की डबिंग के कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। वैसे भी फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया है, "शाहरूख अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म रा.वन की सफलता के लिए वह सब कुछ कर रहे हैं जो वे कर सकते हैं। यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। पहले उन्होंने अपने अच्छे दोस्तों में शामिल संजय दत्त और प्रियंका चोपड़ा को फिल्म में कैमियो रोल करने के लिए मनाया।

अखबार के सूत्रों के मुताबिक, "शाहरूख चाहते हैं कि बिग बी फिल्म के एक बहुत ही महत्वपूर्ण सीक्वेंस का वॉइस ऑवर करें। फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा भी चाहते थे कि कोई बड़ी शख्सियत यह करे।"

इससे पहले शाहरुख ने टि्वट किया है कि वे बिग बी से मिले हैं। ये मुलाकात कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर हुई है। शाहरुख इस शो की एक बार होस्टिंग कर चुके हैं। इसके अलावा क्या आप चौथी पास हैं के लिए भी शाहरुख ने होस्ट का काम किया था। लेकिन शाहरुख के दौरान शो की टीआरपी गिरी थी। इसका जिक्र बिग बी ने भी अपने ब्लॉग पर किया था। इसके बाद से शाहरुख और अमिताभ बच्चन के बीच इस शो को लेकर तनानती बनी हुई थी।

लेकिन शाहरुख ठहरे पक्के बिज़नेस मैन। उन्होंने पुराने गिले शिकवे दूर कर न सिर्फ हॉट सीट पर अमिताभ के साथ बैठने के लिए तैयार हो गये बल्कि अमिताभ को अपनी फिल्म रा.वन से जोड़कर एक लंबा हाथ जरूर मार लिया है।

इससे पहले रजनीकांत की फिल्म में स्पेशल एंट्री कराकर उन्होंने दक्षिण के दर्शकों को खुश करने का काम कर लिया है और अब बिग बी से फिल्म में वायस ओवर कराकर करोड़ो बॉलीवुड शौकिनों को फिल्म से जोड़ने का काम पक्का कर रहे हैं।

 

More from: samanya
25646

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020