22 जनवरी 2014
लॉस एंजेलिस|
अभिनेता-निर्देशक जॉर्ज क्लूनी और उनकी टीम के लिए फिल्म 'द मोन्यूमेंट्स मैन' की शूटिंग एक मजेदार अनुभव था। वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, फिल्म के लिए मैट डेमन, केट ब्लैंचेट और जॉन गुडमैन संग काम करने वाले 52 वर्षीय क्लूनी ने कहा कि वे लोग अपनी छुट्टी के दिन भी सेट पर पहुंच जाया करते थे क्योंकि उन्हें मजे करने की आदत पड़ गई थी।
बैंग शोबिज के अनुसार, क्लूनी ने कहा, "जॉन गुडमैन और बिल मर्रे को शूटिंग न भी करनी हो तो भी फिल्म सेट पर आ जाया करते थे। वह रहने के लिए शानदार जगह थी इसलिए वहां शूटिंग करना आसान हो गया।"
मारधाड़ से परिपूर्ण 'द मोन्यूमेंट्स मैन' द्वितीय विश्वयुद्ध की उस सैन्य टुकड़ी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे महत्वपूर्ण कलाकृतियों को हिटलर से सुरक्षित बचाने का काम सौंपा गया था।