Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

जीवनी के साथ फिर से हाजिर हुए गुलाम अली

ghulam-ali-with-autobiography
25 मार्च 2013

मुंबई। पाकिस्तान के महान गजल गायक गुलाम अली अपने जीवन के उतार-चढ़ावों के साथ फिर से अपने चाहने वालों के बीच आ रहे हैं। इस बार ये उतार-चढ़ाव उनकी स्वर लहरियों के जरिए नहीं, बल्कि उनके जीवनवृत्त के रूप में सामने आई है। 'गजल विजार्ड-गुलाम अली' शीर्षक से गुलाम अली के जीवनवृत्त को दो भारतीय लेखकों, भवेश सेठ तथा साधना जेजुरिकर ने कलमबद्ध किया है।

गजल की दुनिया के सरताज गुलाम अली ने कहा, "जीवनी पूरी हो जाने पर बहुत अच्छा लग रहा है। जब मैं इस दुनिया में नहीं रहूंगा तो लोग इस किताब के जरिए मुझे याद रखेंगे। यह बहुत ही सुखद अहसास है। बचपन से लेकर अब तक की मेरे जीवन की कई बातों का खुलासा इस पुस्तक में हुआ है।"

वर्तमान संगीत से गजल की परंपरा समाप्त होती दिख रही है, लेकिन गजल के चाहने वाले आज भी गुलाम अली की गाई गजलें 'चुपके-चुपके रात दिन..', 'हंगामा है क्यों बरपा..' और 'अपनी धुन में..' के दीवाना हैं और रहेंगे।
More from: samanya
34737

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020