5 फरवरी 2014
मुंबई|
सेलिब्रिटी नृत्य रियलिटी शो 'नच बलिए 6' में ट्रॉफी जीतने से चूके अभिनेता गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी अब एक्शन एडवेंचर शो 'खतरों के खिलाड़ी' में अपना साहस दिखाने के लिए तैयार हैं। घंटों अभ्यास के बाद देबिना को लगता है कि अंतत: वह इस शो के लिए तैयार हैं।
एक बयान में देबिना ने कहा, "पिछले कुछ महीनों से नृत्य प्रस्तुतियों के लगातार अभ्यास से हमने अपनी तंदुरुस्ती बना ली है और अब हम तंदुरुस्ती के उस स्तर का प्रयोग 'खतरों के खिलाड़ी' में करेंगे।"
शो की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका में होगी। यह मार्च-अप्रैल में कलर्स पर प्रसारित होगा।
देबिना ने आगे कहा, "हम 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग के लिए दक्षिण अफ्रीका जाने और रास्ते में आने वाले स्टंटों के माध्यम से अपनी व्यक्तिगत सीमाओं को परखने के लिए बहुत उत्सुक हैं।"
गुरमीत ने कहा, "नृत्य और एक्शन दो गुण ऐसे हैं जो मुझे वह बनाते हैं जो मैं हूं। इन सालों में मैंने अपने नृत्य कौशल को परखा है और अब 'खतरों के खिलाड़ी' के साथ मैं यह दिखाने में आगे की संभावनाएं देखता हूं कि मैं एक्शन हीरो के रूप में निपुण हूं।"
गुरमीत और देबिना के अलावा शो में रणवीर शौरी, गौहर खान, कुशाल टंडन, मुग्धा गोडसे, रोसेल मारिया राव, निकतिन धीर, दयानंद शेट्टी, सलमान यूसुफ खान, माही विज, पूजा गौर, रजनीश दुग्गल और स्टंट महिला गीता टंडन भी नजर आएंगे।
इस बार शो की मेजबानी निर्माता रोहित शेट्टी करेंगे। इससे पहले के सत्रों में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारे शो की मेजबानी कर चुके हैं।