10 मार्च 2014
मुंबई|
अभिनेता गुरप्रीत सैनी टेलीविजन धारावाहिक 'चेंज आएगा, हम लाएंगे' नामक नए कार्यक्रम में बतौर एंकर नजर आएंगे। वह धारावाहिक में युवाओं से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों को विनोदपूर्ण तरीके से रखेंगे। उन्हें इस धारावाहिक की संकल्पना लुभावनी लगती है। यह धारावाहिक शनिवार से बिंदास टेलीविजन पर प्रसारित होगा।
गुरप्रीत ने एक बयान में कहा, "मेरे पास जैसे ही 'चेंज आएगा, हम लाएंगे' का मेजबान बनने का प्रस्ताव आया, मैं तुरंत राजी हो गया। धारावाहिक की संकल्पना हमारे युवाओं से जुड़ी बेरोजगारी, शिक्षा और महिलाओं की सुरक्षा संबंधित मसलों को व्यंग्यात्मक तरीके से रखती है।
गुरप्रीत एक रंगमंचकर्मी हैं। उन्होंने बिपाशा बासु और आर. माधवन अभिनीत फिल्म 'जोड़ी ब्रेकर्स' से बड़े पर्दे पर कदम रखा।
उन्होंने कहा, "यह अच्छी बात है कि बिंदास चैनल इस कार्यक्रम के माध्यम से इन मुद्दों के संबंध में बदलाव लाने की कड़ी में युवाओं को लड़ने और कदम उठाने के लिए एक मंच उपलब्ध करा रहा है। यह कुछ ऐसा है जिससे मैं मुंह नहीं फेर सकता। मुझे इस कार्यक्रम से जुड़ने पर गर्व है।"