28 अगस्त 2013
वृंदावन (उत्तर प्रदेश)|
कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाने वृंदावन पहुंच रहे लोगों के लिए शहर के सबसे मशहूर होटलों में से एक विशेष सुविधाएं दे रहा है। गोपालगढ़ तेहरा रोड पर स्थित निधिवन होटल्स एंड रिजॉर्ट ने वृंदावन पहुंचने वाले लोगों के लिए विशेष सुविधा वाले दो कार्यक्रम जारी किए हैं, जो शनिवार तक उपलब्ध रहेंगे।
इसके तहत होटल में ठहरने के लिए एक रात और दो दिनों के लिए 2,499 रुपये तथा दो रातों और तीन दिनों के लिए 4,499 रुपये की विशेष सुविधा दी गई है। इसके साथ ही होटल में सुबह के नाश्ते और दोपहर एवं रात के भोजन सहित होटल से लेकर श्री बांके बिहारी मंदिर और इस्कान मंदिर एवं मथुरा रेलवे स्टेशन आने-जाने के लिए शटल बस की सुविधा भी दी गई है।
होटल में ठहरने के दौरान पारंपरिक पकवानों जैसे खीर, लड्ड, श्रीकंद और सिंघाड़े की पूरी का भी लुत्फ उठाया जा सकता है।
होटल की दूरी मथुरा में मुख्य बिंदू से मात्र दो किलोमीटर और कृष्ण जन्मभूमि से सिर्फ 12 किलोमीटर है।