13 दिसम्बर 2013
लंदन|
गायक हैरी स्टाइल्स के प्रवक्ता ने उस खबर का खंडन किया है जिसमें उनके स्वतंत्र करियर के लिए 'वन डायरेक्शन' छोड़ने की बात कही गई थी। वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' ने प्रवक्ता के हवाले से कहा, "जाहिर है, यह पूरी तरह बकवास है।"
यह इंकार 'हॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम' की खबर के बाद आया है, जिसमें स्टाइल्स के एक करीबी सूत्र के हवाले से कहा गया था स्टाइल्स एकल करियर पर विचार कर रहे हैं।
सूत्र ने कहा था, "स्टाइल्स अपना खुद का गाना रिकॉर्ड करना चाहते हैं। मेरा भरोसा कीजिए वह ऐसा करने वाले हैं।"
यह पहली बार नहीं है जब बैंड के साथियों नियाल होरान, जायन मलिक, लुइस टॉमलिंसन और लियाम को अलग करने वाली अफवाह आई हैं।