19 मार्च 2013
नई दिल्ली। अभिनेता शेखर सुमन अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'हार्टलेस' की सफलता के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते। सुमन ने फिल्म के मुख्य गीत के लिए पूरे एक करोड़ रुपये खर्च किए हैं। यह गीत सोनू निगम ने गाया है। रोमांस और रोमांच से भरपूर फिल्म में अभिनेता ओम पुरी, अध्ययन सुमन और अभिनेत्री दीप्ति नवल मुख्य भूमिकाओं में हैं।
सुमन ने एक बयान में कहा, "फिल्म का मुख्य गीत बड़ा ही जबरदस्त है, जब हमने यह गीत सुना तो हमें लगा कि फिल्म का वीडियो भी इसी स्तर का होना चाहिए। इतनी बड़ी रकम खर्च करना इस गाने की जरूरत थी।"
गाने की कोरियोग्राफी आदिल शेख ने की है और संगीत गौरव डागोंगकर ने दिया है।
शेखर सुमन के बैनर 'विंडमिल इंटरटेनमेंट' के तहत बन रही फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में आएगी।