14 अगस्त 2013
लास एंजेलिस|
हॉलीवुड अभिनेत्री हेलेन फ्लेनागन अगले साल बच्चा गोद लेने के बारे में विचार कर रही हैं। हेलेन को खुद पर पूरा भरोसा है कि वह एक बेहतरीन मां साबित होंगी। वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के अनुसार 22 वर्षीया हेलेन चाहती हैं कि उनका बच्चा पूरी तरह आजाद और खुश हो।
पत्रिका 'ओके' के अनुसार हेलेन ने कहा, "वैसे तो मैं काफी कम उम्र की हूं। लेकिन मैं एक अच्छी मां बन सकती हूं। अभी तो नहीं पर अगले साल तक मैं बच्चा गोद लेने के बारे में सोच रही हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं भावुक और समझदार हूं, इसलिए मैं अपने बच्चों को पूरी आजादी दूंगी कि वे खुश रहें। मैं हमेशा उनका साथ दूंगी।"
हेलेन हाल ही में पूर्व पुरुष मित्र फुटबॉल खिलाड़ी स्कॉट सिनक्लेयर से अलग हुई हैं। उन्होंने कहा, "जब हम साथ थे तो मैं चाहती थी कि हमारा बच्चा हो, पर ठीक ही हुआ कि हम माता-पिता नहीं बने।"