4 सितम्बर 2013
लास एंजेलिस|
सुपर मॉडल हेलेना क्रिस्टेंसन ने कहा कि वह मॉडलिंग छोड़ने वाली हैं। वह फोटोग्राफी के लिए मॉडलिंग छोड़ने पर विचार कर रही हैं। हेलेना (44) ने हाल के वर्षो में काफी फोटोग्राफी की है। खासकर ऑक्सफेम द्वारा उनकी खींची गई तस्वीरों की प्रदर्शनी की कामयाबी से वह बेहद उत्साहित हैं।
वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट काम' के अनुसार हेलेना ने कहा, "यदि इसी तरह कामयाबी मिलती रही तो जिस दिशा में मैं बढ़ रही हूं वह बिल्कुल सही है।"
उन्होंने कहा, "मैं सोच कर ही रोमांचित हो जाती हूं कि आप जिंदगी के एक सेकेंड के पल को भी कैमरे में कैद कर उसे जिंदगी भर के लिए संजो सकते हैं। मैं आज भी अपनी दादी के साथ बैठकर काफी सालों से सहेजे गए उनके एल्बम की तस्वीरें देखती हूं।"