17 जनवरी 2014
लास एंजेलिस|
हॉलीवुड अभिनेत्री-गायिका हिलेरी डफ ने पति माइक कॉम्री से अलग होने की खबर का खंडन किया है। वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' के मुताबिक, डफ ने टेबलॉयड समाचार पत्रों को उनके तीन साल की शादीशुदा जिंदगी के खत्म होने की झूठी खबर प्रकाशित करने पर फटकार लगाई है।
उन्होंने बुधवार को ट्विट किया, "खबर पर विश्वास न करें। बकवास पत्रिकाओं को न खरीदें। वे बहुत अश्लील और नकारात्मक हैं।"
पत्रिकाओं में ऐसी खबर प्रकाशित हुई है डफ का पूर्व एथलीट माइक से झगड़ा हो गया है और कुछ का कहना है कि दोनों अलग हो गए हैं।
हाल ही में डफ के प्रतिनिधि ने उनके अलगाव की पुष्टि की थी, इसके कुछ घंटे बाद डफ ने भी इसके संकेत दिए थे।