1 अप्रैल 2013
नई दिल्ली। पिछले सप्ताह के शुक्रवार को रीलीज अजय देवगन की फिल्म 'हिम्मतवाला' ने पहले सप्ताहांत तक तीन दिनों में 31.14 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली। फिल्म को मिली अपार सफलता से निर्देशक साजिद खान का दावा सच हो गया। फिल्म की रिलीज से पहले ही साजिद ने कहा था, "मैं फिल्म समीक्षाओं को नहीं पढ़ता। मुझे अपनी फिल्म के लिए एक भी स्टार नहीं चाहिए। समीक्षकों ने जब भी मेरी फिल्म की आलोचना की है, बॉक्स ऑफिस पर वह उतना ही अच्छा प्रदर्शन करती है।"
साजिद की पिछली फिल्मों 'हे बेबी', 'हाउसफुल' तथा 'हाउसफुल-2' को फिल्म समीक्षकों ने सराहा नहीं था लेकिन सभी फिल्मों ने जमकर कमाई की थी।
शुक्रवार को रिलीज हिम्मतवाला 1983 की इसी शीर्षक से बनी जीतेंद्र तथा श्रीदेवी अभिनीत फिल्म की रिमेक है। हिम्मतवाला ने रीलीज के पहले ही दिन शुक्रवार को 12.14 करोड़ रुपयों की कमाई की, जबकि शनिवार को 8.5 10.5 कोरड़ तथा रविवार को 10.5 करोड़ रुपये की कमाई की।