14 दिसंबर 2013
मुंबई|
अभिनेता ऋतिक रोशन की तेरह वर्षो से जीवनसंगिनी रहीं सुजैन ने शनिवार को कहा कि उनका अलगाव उनकी व्यक्तिगत पसंद पर आधारित है। लेकिन वे आगे भी एक-दूसरे के और अपने दोनों बेटों के प्रति फ्रिकमंद रहेंगे। सुजैन ने शनिवार को एक बयान में कहा, "हम दो अलग-अलग लोग हैं, जो एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और अपने रास्ते का चयन स्वयं किया।"
ऋतिक के अतिसफल फिल्म 'कहो ना..प्यार है' से बॉलीवुड में कदम रखने के बाद सुजैन ने 20 दिसंबर, 2000 को ऋतिक से शादी की थी। शादी से पूर्व कई वर्षो से दोनों के बीच प्रेम संबंध था। दोनों से रिहान और रिधान नामक दो बेटे हैं।
अभिनेता संजय खान की बेटी सुजैन ने कहा, "हमारे दो खूबसूरत बच्चे हैं और उनके संरक्षण और देखरेख के प्रति हमारी जिम्मेदारी बरकरार है। उसे कोई नहीं बदल सकता।"
इस जोड़ी के अलग होने की खबर इनकी शादी की 13वीं वर्षगांठ से कुछ ही दिन पूर्व और ऋतिक के चिकित्सा के दौर से गुजरने के समय में आई है।