16 फरवरी 2013
मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की नई फिल्म 'स्पेशल 26' को बॉक्सऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। वह कहते हैं कि इससे साबित होता है कि यहां अच्छे सिनेमा व मनोरंजन के लिए बहुत भूख है। 43 वर्षीय मनोज ने शुक्रवार को फिल्म पर एक किताब जारी होने के अवसर पर कहा, "यह केवल यह दिखाता है कि नीरज पांडे ने कितने अच्छे ढंग से फिल्म बनाई है कि छोटे किरदार भी आज मशहूर हो रहे हैं। मेरे ट्विटर पेज पर लोगों की ढेरों प्रतिक्रियाएं हैं। मैं जहां भी जाता हूं वहां लोग फिल्म के किसी विशेष दृश्य या अपने पसंदीदा दृश्य के सम्बंध में चर्चा करते हैं।"
बाजपेयी ने फिल्म में सीबीआई अधिकारी वसीम खान का किरदार किया है। उन्होंने कहा, "यह केवल इतना बताता है कि यहां अच्छे सिनेमा, अनूठे मनोरंजन के लिए बहुत भूख है। दर्शकों को इसकी तलाश है।"
इस कार्यक्रम में बाजपेयी के साथ, अनुपम खेर व निर्देशक नीरज पांडे भी मौजूद थे।