12 फरवरी 2013
मुंबई। मशहूर टीवी रियलिटी शो 'नच बलिए-5' के लिए रिहर्सल के दौरान हड्डी के जोड़ में चोट खा बैठे सुशांत सिंह राजपूत ने कहा कि यह बेहद दर्दनाक है लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है। सुशांत को यह चोट रविवार दोपहर में लगी। रियलिटी शो में उनकी यह डांस पर्फामेंस उनकी आने वाली फिल्म 'काई पो चे' के प्रचार का हिस्सा है। 'काई पो चे' से सुशांत सिंह बड़े पर्दे पर पदार्पण कर रहे हैं।
सुशांत ने कहा, "मैं ठीक हूं। एक रियलिटी शो में डांस करते हुए मुझे यह चोट लगी। यह पीड़ादायी है। लेकिन मैंने इससे भी बुरी परिस्थितियां झेली हैं। बदकिस्मती से इस छोटी सी दुर्घटना के लिए यह सही समय नहीं था, क्योंकि मुझे 'काई पो चे' के प्रचार के लिए कई शहरों के दौरे पर जाना है।"
सुशांत को पूरी तरह आराम करने की सलाह दी गई है।