13 दिसम्बर 2013
लॉस एंजेलिस|
अभिनेता इदरिस एल्बा ने दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को श्रद्धांजलि देते हुए एक नया अलबम रिकॉर्ड किया है। 41 वर्षीय इदरिस ने मंडेला के जीवन पर आधारित फिल्म 'मंडेला : लॉन्ग वॉक टू फ्रीडम' की शूटिंग खत्म करने के बाद दक्षिण अफ्रीका में इस परियोजना पर काम किया।
वेबसाइट 'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' ने इदरिस के हवाले से बताया, "अलबम का नाम 'माई मंडेला' होगा। मैं दक्षिण अफ्रीका वापस गया और कुछ अच्छे संगीतकारों के साथ काम किया। मुझे वास्तव में अलबम पर गर्व है। मैं इसे नए साल (2014) पर जारी करूंगा। असल में यह मंडेला का किरदार निभाने के बारे में मंडेला को लिखा गया मेरा प्रेमपत्र है।"
उल्लेखनीय है कि पांच दिसंबर को मंडेला का निधन हुआ था। वह 95 साल के थे।