Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

देश में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 93 करोड़

in india the number of  mobile suscribers 93 crore


5 जुलाई 2012

नई दिल्ली।  देश में मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की संख्या मई महीने में बढ़कर 92.93 करोड़ हो गई। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ( ट्राई) के बुधवार को जारी किए गए आंकड़े के अनुसार मई महीने में 83.5 लाख नए मोबाइल उपभोक्ता जुड़े।

वहीं लैंडलाइन और मोबाइल उपभोक्ताओं को मिलाकर कुल टेलीफोन उपभोक्ता संख्या 96.09 करोड़ हो गई।

इसके साथ ही देश का टेलीफोन घनत्व 79.28 प्रतिशत हो गया।

मोबाइल इस्तेमाल करने वाले 92.93 करोड़ उपभोक्ताओं में भारतीय एयरटेल के 18.53 क रोड़ उपभोक्ता हैं, जिसने अकेले मई महीने में लगभग 20 लाख नए उपभोक्ता जोड़े।

नए आंकड़े के मुताबिक अन्य कंपनियों में आईडिया सेल्युलर के 11.59 करोड़, यूनिनॉर के 4.5 करोड़, वोडाफोन के 15.25 करोड़, एयरसेल के 6.44 करोड़ और रिलायंस कम्यूनिकेशन के 15.4 करोड़ उपभोक्ता हैं।

एक तरफ जहां निजि मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों के उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनियों के उपभोक्ताओं की संख्या में कमी आई है। बीएसएनएल के उपभोक्ताओं की संख्या 81,809 घटकर 9.77 करोड़ और एमटीएनएल के ग्राहकों की संख्या 1,71,951 घटकर 56 लाख रह गई है।

ताजा आंकड़े के मुताबिक, ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या अप्रैल में जहां 1.395 करोड़ थी, वहीं मई में इनकी संख्या बढ़कर 1.431 करोड़ हो गई। हालांकि वायरलेस ग्राहकों की संख्या मई में घटकर 3.153 करोड़ हो गई, जो अप्रैल में 3.189 करोड़ थी।


 

More from: Khabar
31655

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020