Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

'फिल्म प्रचार में करोड़ों लगाना सफलता की गारंटी नहीं'

investing-crore-of-money for the film publicity is not the guantee of success

31 अगस्त 2012


नई दिल्ली। फिल्म 'जलपरी : द डेजर्ट मरमेड' को बिना ज्यादा प्रचार के प्रदर्शित करने वाले निर्देशक माधव पांडा का कहना है कि फिल्म प्रचार में करोड़ों खर्च करने से सफलता नहीं मिलती। उनका मानना है कि फिल्म की सफलता उसकी अच्छी कहानी पर निर्भर करती है। इससे पहले पांडा की पहली निर्देशित फिल्म 'आई एम कलाम' को समीक्षकों की काफी सराहना मिली थी।


पांडा ने आएएनएस से कहा, " अगर फिल्म की कहानी अच्छी है, यह अच्छे से बनाई गई है और इसमें एक संदेश है तो यह जरूर चलेगी। और अगर ऐसा नहीं है, तो चाहे आपने इसके प्रचार में करोड़ों खर्च किए हों, यह सफल नहीं होगी। आप दर्शकों को एक या दो दिन बेवकूफ बना लेंगे लेकिन हमेशा नहीं। वे आजकल काफी समझदार हो गए हैं।"


फिल्म बनाने के लिए अपना घर बेच देने वाले पांडा का कहना है कि उनके जैसे स्वतंत्र फिल्मकार के लिए फिल्में बनाना काफी कठिन है, लेकिन वह ये भी मानते हैं कि समय बदल रहा है और 'आई एम कलाम' इसका बेहतरीन उदारहरण है।


पांडा की फिल्म 'जलपरी' में कन्या भ्रूण हत्या के मसले पर रोशनी डाली गई। इसे समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

 

More from: Khabar
32566

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020