Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

'वार छोड़.' मेरी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक : जावेद

jaaved-jaffrey-bollywood-11102013
11 अक्टूबर 2013
मुंबई|
अभिनेता जावेद जाफरी ने कहा है कि शुक्रवार को प्रदर्शित हुई उनकी नई फिल्म 'वार छोड़ ना यार' उनके 28 साल के करियर की पांच सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है। देश की पहली युद्ध हास्य फिल्म के प्रीमियर के मौके पर गुरुवार को 52 वर्षीय जावेद ने कहा, "मैं खुश और उत्साहित हूं। मेरे 28 सालों के करियर में यह मेरी अब तक की पांच शीर्ष फिल्मों में से एक है। इसे जिस तरह से लिखा और प्रस्तुत किया गया है, यह एक खूबसूरत फिल्म है और मुझे इसका हिस्सा होने पर गर्व है।"

जावेद ने 1985 में फिल्म 'मेरी जंग' से अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में वह '100 डेज', 'फायर', 'अर्थ', 'जजंतरम ममंतरम', 'धमाल', 'सलाम नमस्ते' और 'सिंग इज किंग' जैसी फिल्मों में नजर आए।

'वार छोड़ ना यार' देश की पहली युद्ध आधारित फिल्म है लेकिन जावेद को पूरा विश्वास है कि दर्शकों को यह पसंद आएगी।

जावेद ने कहा, "दर्शक बदल गए हैं और यदि नई तरह की फिल्म अच्छी हो तो वह उसे स्वीकार करते हैं। चाहे ड्रामा फिल्म हो या सनसनी, रोमांच पैदा करने वाली रोमांस से भरपूर फिल्म हो. यदि इसमें मनोरंजन का सही तड़का लगा हो तो यह कारगर रहती है।"

फराज हैदर के निर्देशन में बनी 'वार छोड़ ना यार' में शरमन जोशी व सोहा अली खान ने भी अभिनय किया है।
More from: samanya
35387

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020