7 सितम्बर 2013
मुंबई|
श्रीलंकाई सुंदरी जैकलिन फर्नांडीज सलमान खान अभिनीत फिल्म 'किक' में अभिनय करने के लिए अपनी सम्मोहक छवि को पीछे छोड़ रही हैं। जैकलिन कहती हैं कि वह एक साधारण लड़की की छवि में फिट होने की कोशिश कर रही हैं। 28 वर्षीया जैकलिन ने शुक्रवार को एन्चैंटिड वैली कार्निवल संगीत महोत्सव के लिए रखे एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं स्वयं को बेहतर करने का प्रयास कर रही हूं ताकि मैं थोड़ी और सहज हो सकूं..शारीरिक रूप से, मैं एक साधारण लड़की के अभिनय में फिट बैठने की कोशिश कर रही हूं।"
आगे उन्होंने कहा, "मैं आगे बढ़ने और 'रेस 2' की एक्शन से भरपूर और आकर्षक छवि को तोड़ने का प्रयास कर रही हूं। इसीलिए, शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत सारा काम किया जाना है।"
जैकलिन फिल्म के लिए उर्दू भी सीख चुकी हैं।
साजिद नाडियावाला निर्देशित 'किक' में रणदीप हूडा भी हैं। फिल्म जुलाई 2014 को प्रदर्शित हो सकती है।