22 जनवरी 2014
लॉस एंजेलिस|
मॉडल जॉर्जिया मे जैगर को इस बात का बहुत मलाल है कि जब वह छोटी थीं तो बहुत अधिक मेकअप करती थीं। उनका कहना है कि वह अपनी पुरानी तस्वीरों को देखकर डर गईं। वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, 22 वर्षीय जैगर स्वीकारती हैं कि उन्होंने उस समय से बहुत कुछ सीखा।
एले पत्रिका के अनुसार, जैगर ने कहा, "मेरी सबसे बड़ी भूल थी कम उम्र में बहुत अधिक फाउंडेशन लगाना। जब मैंने अपनी पुरानी तस्वीरें देखी तो वे बेहद डरावनी दिखीं। मैं होंठ पूरी तरह लाल और आंखें पूरी तरह काली किए रखती थी, तब से मैंने बहुत सामान्य दिखना सीख लिया।"
वह कहती हैं कि उनका मेकअप ही नहीं बल्कि उनके कपड़े भी बहुत भड़कीले होते थे।
मे, मिक जैगर और जेरी हॉल की बेटी हैं।