11 सितम्बर 2013
लास एंजेलिस|
अभिनेता जेम्स फ्रेंको उन्हें लेकर उड़ीं लैंगिकता संबंधी अफवाहों से बेफिक्र हैं। बल्कि वह तो सोचते हैं कि काश वह समलैंगिक होते। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, 'स्पाइडर मैन 3', 'मिल्क' और '127 ऑवर्स' जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाले 35 वर्षीय जेम्स खुद से जुड़े समलैंगिता के चुटकुलों में अपमान महसूस नहीं करते।
जेम्स ने 'दडेलीबीस्ट डॉट कॉम' से कहा, "अच्छा है! समलैंगिकता पर और चुटकुले बनाइए। क्योंकि यह मेरा अपमान नहीं है। अगर लोग सोचते हैं कि मैं समलैंगिक हूं तो मुझे इस बात से बिल्कुल परेशानी नहीं है क्योंकि मैं सोचता था कि मैं समलैंगिक होता। यह तो बहुत अच्छा है, मेरा मतलब है कि मैं सोचता हूं कि काश मैं समलैंगिक होता।"
जेम्स ने उन लड़कियों के बारे में बताया था जो कॉलेज में उनसे नफरत करती थीं और इसी को लेकर उनकी लैंगिकता के बारे में अफवाहें उड़ी थीं।