Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

हॉलीवुड के उभरते सितारे हैं जेम्स!

james is comedy man who is now in hollywood films

5 अक्टूबर 2012


लंदन। टेलीविजन और रंगमंच से अपनी पहचान बनाने वाले हास्य कलाकार जेम्स कोर्डन अब हॉलीवुड में भी बड़ी पारी खेलने वाले हैं। 34 वर्षीय जेम्स अपने टेलीविजन कार्यक्रम 'गैविन एंड स्टैसी' और नाटक 'द हिस्ट्री ब्वाय' के लिए तारीफ पा रहे हैं।


वैसे उनके हालिया नाटक 'वन मैन, टू गॉवनर्स' के लिए उन्हें ख्याति मिली है और इसके लिए उन्हें रंगमंच के प्रतिष्ठित 'टोनी अवार्ड ' से नवाजा गया है।


वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक एक सूत्र ने कहा, "टोनी अवार्ड' जीतने के बाद जेम्स का नाम काफी ऊंचा हो गया है।"


इस सूत्र के मुताबिक अमेरिका के फिल्म निर्माता उन्हें हॉलीवुड का उभरता सितारा मान रहे हैं और उन्हें अपनी फिल्मों में लेने की सोच रहे हैं।


फिलहाल उनके निर्देशक रॉब मार्शल की फिल्म में काम करने की बात चल रही है और उम्मीद है कि इसमें मशहूर अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप उनकी सह-अभिनेत्रीहोंगी।


 

More from: samanya
33217

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020