27 जनवरी 2014
लास एंजेलिस|
फिल्म 'फिफ्टी शेड्स आफ ग्रे' का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है। फिल्म में जैमी डोनैन ने मुख्य भूमिका निभाई है।
वेबसाइट 'डिजिटलस्पाय डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक डोरनैन ब्रिटिश लेखक ई.एल.जेम्स लिखित उपन्यास पर आधारित फिल्म में क्रिस्टियन ग्रे का किरदार कर रहे हैं।
पोस्टर के टैगलाइन में लिखा है, "मिस्टर ग्रे विल सी यू नाउ।"
सैम टेलर-वुड द्वारा निर्देशित फिल्म में डैकोटा जॉनसर अनास्तासिया स्टीली का किरदार कर रही हैं, जबकि एलॉइज मम्फोर्ड, जेनिफर एले और मैक्स मार्टिन सहायक किरदारों में हैं।
रीटा ओरा फिल्म में क्रिस्टियन ग्रे की बहन मिया के रूप में नजर आएंगी।
फिल्म का प्रदर्शन 2015 के वेलेंटाइन डे के दिन होगा।