15 फरवरी 2014
न्यूयॉर्क|
अभिनेता जैरड लेटो और लुपिटा योंगो के एक-दूसरे को डेट करने की अफवाहें फैल गई हैं। वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, दोनों को हाल में यहां क्रॉसबी स्टीट होटल में एक-दूसरे से नजदीकियां बढ़ाते देखा गया।
न्यूयॉर्क समाचारपत्र को एक सूत्र ने बताया, "वे कोने की मेज पर एक-दूसरे से चिपके बैठे दिख रहे थे।"
दोनों ने पिछले माह लॉस एंजेलिस में गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स के दौरान भी साथ में काफी समय बिताया। इस माह भी कई आयोजनों में साथ देखे गए।
इससे पूर्व योंगो के स्टीव मैकक्वीन की फिल्म '12 ईयर्स ए स्लेव' की शूटिंग के दौरान अभिनेता च्वीटेल जियोफोर से भी डेटिंग किए जाने की खबर थी। हालांकि, पिछले साल शूटिंग खत्म होने के साथ ही उनका रिश्ता भी खत्म हो गया।