1 नवंबर 2013
मुंबई|
जाने माने लेखक-गीतकार जावेद अख्तर फिल्म 'क्रिश 3' में तकनीक के स्तर और स्पेशल इफेक्ट्स को देखने के बाद हैरान और विस्मित हैं। गुरुवार को फिल्म के विशेष प्रदर्शन के मौके पर 68 वर्षीय अख्तर ने कहा, "मुझे अपने ताज्जुब से उबरने में एक या दो दिन लगेंगे। मैं यह देखकर हैरान हूं कि हमारे देश में भी इस उम्दापन और उच्च तकनीक के साथ फिल्में बन सकती हैं।"
उन्होंने कहा, "फिल्म में जो तकनीक और स्पेशल इफेक्ट्स हैं वे किसी भी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म से कमतर नहीं हैं।"
अख्तर ने फिल्म के निर्देशक राकेश रोशन की तारीफ की।
उन्होंने कहा, "यह अच्छी फिल्मों का दौर है और यह अच्छी फिल्म है। मैं राकेश रोशन को बधाई देता हूं, यह वास्तव में एक निर्देशक की फिल्म है। उन्होंने जिस तरह से यह फिल्म बनाई है, वह अद्भुत है।"
'क्रिश 3' वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म 'कोई मिल गया' से शुरुआत करने वाली इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इसमें ऋतिक रोशन सुपरहीरो के किरदार में हैं, जबकि विवेक ओबरॉय ने खलनायक 'काल' का किरदार निभाया है।
शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई इस फिल्म में कंगना रनौत और प्रियंका चोपड़ा ने भी अभिनय किया है।