15 फरवरी 2014
लॉस एंजेलिस|
अभिनेत्री जेनिफर गार्नर कहती हैं कि उन्हें 'डलास बायर्स क्लब' फिल्म में डॉक्टर की भूमिका के लिए अधिक मेकअप की जरूरत नहीं पड़ी। गार्नर ने कहा, "मुझे कभी मेकअप कुर्सी पर बैठने की जरूरत नहीं पड़ी। मेरे कपड़े गुडविल कंपनी से थे और वे मुझे उसी तरह पसंद आए।"
सन् 1985 की पृष्ठभूमि में बनी ऑस्कर नामांकित फिल्म 'डलास बायर्स क्लब' में गार्नर ने ईव सैक्स नामक डॉक्टर की भूमिका निभाई। एक ऐसी डॉक्टर जो ओल्ड स्कूल टेक्सास में एड्स मरीजों को सेवा देती है। फिल्म में अपने किरदार को ध्यान में रखते हुए गार्नर ने बिल्कुल मेकअप नहीं किया और महंगे कपड़े भी नहीं पहने।
निर्देशक जीन-मार्क वैले चाहते थे कि गार्नर बिल्कुल न संवरें। फिल्म बहुत कम बजट में बनी।
भारत में 'डलास बायर्स क्लब' का वितरण पीवीआर पिक्चर्स और पिक्चरवर्क्स कर रही है। भारत में यह 28 फरवरी को रिलीज होगी।