7 मई 2014
लास एंजेलिस|
हॉलीवुड गायिका और अभिनेत्री जेनिफर लोपेज को बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड में आइकन अवॉर्ड 2014 से पुरस्कृत किया जाएगा। वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट काम' के अनुसार, लोपेज को इस महीने के आखिर में अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। वह आइकन अवॉर्ड पाने वाली चौथी हस्ती हैं। उनसे पहले यह अवॉर्ड नील डायमंड, स्टीव वॉन्डर और प्रिंस को मिला है।
बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड के निर्माता लेरी क्लेन ने कहा, "जेनिफर लोपेज अपनी पीढ़ी की सबसे बेहतरीन प्रस्तोता हैं। हम उन्हें 2014 आइकन अवार्ड देकर उनके ऐतिहासिक करियर को सम्मानित करने के लिए उत्साहित हैं और उनको मंच पर देखने के लिए दूसरे प्रशंसकों की तरह रोमांचित हैं।"
लोपेज यह लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड पाने वाली पहली महिला हैं। अवॉर्ड समारोह लॉस वेगास के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरेना में 18 मई को आयोजित किया जाएगा।