7 जनवरी 2014
लंदन|
हास्य अभिनेत्री जेनिफर सॉन्डर्स ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह ब्रिटिश हास्य टीवी नाटक 'अब्सोल्युटली फैब्युलस' का फिल्म रूपांतरण बनाने जा रही हैं। वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट काम' के अनुसार जेनिफर ने एक साक्षात्कार में कहा, "मुझे इसी वक्त यह फिल्म बनानी है क्योंकि मुझ पर जोर दिया जा रहा है और जोन्ना ल्युमली बार बार मेरे द्वारा फिल्म निर्माण की घोषणा कर रहीं हैं। दूसरी तरफ मेरे सह पटकथा लेखक डॉन फ्रेंच भी एक रेडियो शो में कह चुके हैं कि यदि मेरे फिल्म की पटकथा नहीं लिखने पर वह 100,000 पाउंड्स की शर्त लगाते हैं। तो अब मुझे यह करना ही होगा, वरना मुझे 100,000 पाउंड्स उन्हें देने होंगे।"
साल 1992 में शुरू हुए मशहूर टीवी सिरीज 'अब्सोल्युटली फैब्युलस' में सॉन्डर्स ने सामाजिक हस्ती एडिना मानसून और ल्युमली ने पेस्टी स्टोन की भूमिका निभाई थी।