2 अगस्त 2013
लास एंजेलिस|
गायिका और गीतकार जेसी जे ने कहा है कि वह जल्द ही बच्चे चाहती हैं। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक 25 वर्षीया जेसी ने अपने पारिवारिक जीवन के बारे में सोचना शुरू कर दिया है।
'मेरी क्लेयर' पत्रिका को जेसी ने बताया, "जब मैं 25 साल की हुई, मुझ में कुछ बदला। मैंने मेरे भविष्य में बच्चों को सौ प्रतिशत देखा है। मैं अपने बच्चे चाहती हूं। मैंने सच में यह सोचना शुरू कर दिया है कि मैं उनके लिए क्या छोड़ रही हूं। "
उन्होंने कहा, "मैं शादी करना और मां बनना पसंद करूंगी। मैंने अपने माता पिता को देखा और जाना कि मैं कितनी खुशकिस्मत हूं कि 33 साल के बाद आज भी वह एक-दूसरे से इश्क करते हैं।"