28 सितम्बर 2013
मुंबई|
देश में नेशनल ज्योग्राफिक चैनल का नया चेहरा बने अभिनेता-निर्माता जॉन अब्राहम, वन्यजीवों पर एक फिल्म बनाने के लिए उत्सुक हैं। जॉन ने यहां कहा, "वन्यजीवों पर हमने पूर्व में हाथ नहीं आजमाया है। मैं इसमें अपना ज्ञान बढ़ाना चाहूंगा। मैं, वन्यजीवों पर फिल्म बनाना पसंद करूंगा। लेकिन हमें इस पर बहुत काम करना है। इसे बनाने के लिए एक जिम्मेदार निर्माता मिला तो हम यकीनन इसे बनाएंगे।"
मोटरसाइकिलों के प्रति विशेष लगाव रखने वाले जॉन कहते हैं कि वह मोटरसाइकिल चालन पर भी एक पटकथा लिख रहे हैं।
'विक्की डोनर' और 'मद्रास कैफे' सरीखी फिल्मों का निर्माण करने वाले जॉन ने कहा, "हम मोटरसाइकिल चालन पर भी एक पटकथा विकसित कर रहे हैं। इसे पूरा होने में एक साल लगेगा। यह मोटरसाइकिल प्रशंसकों के लिए मोटरसाइकिल चालन की एक बेहद गहन फिल्म होगी। यह एक व्यावसायिक फिल्म होगी।"