27 जनवरी 2014
लॉस एंजेलिस|
अभिनेता जॉन बोएगा को 'अटैक द ब्लॉक' में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। वह आगे अमेरिकी एथलीट जेसी ओवेन के जीवन पर आधारित फिल्म 'रेस' में ओवेन की भूमिका निभाएंगे। फिल्म का निर्देशन स्टीफन हॉपकिंस करेंगे। जर्मन-कनाडाई सह-प्रस्तुति 'रेस' जेसी ओवेंस फाउंडेशन, जेसी ओवेंस ट्रस्ट और ल्युमिनरी ग्रुप द्वारा समर्थित है।
वेबसाइट 'वैरायटी डॉट कॉम' की रपट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग मई में शुरू होगी। फिल्म की लोकेशन में बर्लिन ओलंपिक स्टेडियम भी शामिल है। इस स्टेडियम में दिग्गज एथलीट ने चार गोल्ड मेडल जीते थे।
अभिनेता की तारीफ में हॉपकिंस ने कहा, "जॉन बोएगा यकीनन आज के समय में सबसे युवा एवं काम करने के लिहाज से सबसे रोमांचक कलाकार हैं। मैं उन्हें 'रेस' में आइकन जेसी ओवेन की भूमिका के लिए लेकर रोमांचित हूं।"
अन्ना वाटरहाऊस और जॉय शार्पनेल द्वारा लिखी 'रेस' 2015 के वसंत में प्रदर्शित होनी है।