4 दिसम्बर 2013
लॉस एंजेलिस|
गायक जॉन मेयर के नए गाने 'हू यू लव' की सीडी के आवरण पर उनकी और उनकी महिला मित्र केटी पेरी की तस्वीर है। ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों की तस्वीर किसी सीडी के आवरण एक साथ प्रकाशित हुई है। वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के मुताबिक, मेयर ने सोशल नेटवर्किं ग साइट टंबलर पर सीडी का आवरण साझा किया है। यह गीत मेयर और पेरी ने मिलकर गाया है।
मेयर ने लिखा, "मैं आपके साथ 'हू यू लव' का फर्स्ट लुक साझा करते हुए बेहद रोमांचित हूं। यह तस्वीर मारियो सोरेन्ती ने ली है।"
तस्वीर में मेयर जमीन पर बैठे अपना गिटार बजा रहे हैं, जबकि पेरी उनके पीछे सोफे पर आराम फरमा रही हैं।
दोनों लगभग एक साल से एक दूसर के साथ हैं।