Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

जॉन ने कॉरपोरेट हाउस के सामाजिक कार्यो पर लगाया सवालिया निशान

john-on-corporate-houses-0221201309871111
20 फरवरी 2013

मुम्बई। अभिनेता जॉन अब्राहम ने कॉपोर्रेट हाउस के सामाजिक कार्यो पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि भारत में मुश्किल से ही ऐसा कोई करोड़पति होगा जो जरुरतमंदों की मदद करता हो। अब्राहम यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे, जिसका आयोजन राहुल बोस ने किया था। उन्होंने कहा 'युवाओं को योगदान करना चाहिए। हमें बगैर इस बात की चिंता किए कि दूसरे के पास क्या है, जो हमारे पास है उससे लोगों की मदद करनी चाहिए। अगर हम ये करने के लिए तैयार हैं तभी समाज में समानता आएगी। बिल एण्ड मेटिंडा गैट्स फाउंडेशन और वारन बफेट भी यही कर रहे हैं लेकिन रतन टाटा के अलावा ऐसे कौन से हमारे करोड़पति उद्योगपति हैं जो सामाजिक कार्य में योगदान कर रहे हैं?'

राहुल बोस ने अपने फाउंडेशन 'दि फाउंडेशन' के लिए धन जुटाने के लिए एक संगीत कार्यक्रम की घोषणा की। उनका यह संगठन अल्पसुविधा प्राप्त बच्चों के लिए काम करता है।

जॉन ने कहा, "इस बारे में तर्क सहित सोचने की जरुरत है। वे फाउंडेशन कहां हैं जिनका वाकई कोई वजूद है? एक शायद बिरला हो सकता है और किसी का कोई वजूद नहीं है। वारन बफेट बूढ़े हो रहे हैं और उनका कहना है कि 7.2 लाख करोड़ रुपये दान करेंगे जबकि हमारी जेब से पचास रुपये भी नहीं निकलते।"

जॉन ने बताया कि वह साधारण तरीके से रहते हैं और उन्होंने अपने कपड़े और अन्य चीजें दान की हैं। 'मैंने अपने कपड़े दान कर दिए हैं, मेरे पास 2-3 जीन्स और 4-5 शर्ट हैं जो आप अक्सर मुझे पहने देखेंगे।'

जॉन मुम्बई मैराथन के ब्रॉड एम्बेसडर हैं। इस मौके पर राहुल ने कहा कि जॉन ब्रांड एम्बेसडर बनने का कोई पैसा नहीं लेते।
More from: samanya
34590

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020